Wednesday 15 April 2020

एक गरीब बच्चे की हंसी|गरीबी|खुशी...|By Deepak Bansal


 ये कहानी मैने उस समय लिखी जब मैं खुद इस परिस्थिति को महसूस कर रहा था! और मुझे वो बच्चे की हंसी दिल तक भा गई!


एक गरीब बच्चे की हंसी|गरीबी|खुशी...|
खुशी 


Story tittle:एक गरीब बच्चे की हंसी वास्तविक कहानी 


बहुत दिनों से परेशान था, परिवार की समस्याओं में जैसे उलझ सा गया था!
लग रहा था जैसे जीवन में कुछ नहीं बचा, मैं अब मन चाही जगह घुम नहीं पा रहा था!
पत्नी विदेश घूमने की बात कर रही थी और में सिर्फ उसे देश घुमा सकता था! मां पिताजी बीमार थे और व्यापार भी मेरी जरूरत के हिसाब से ठीक नहीं चल रहा था!
रोज गुस्सा करना आदत सी बन गई थी!
इसी गुस्से में एक दिन मैं अपनी कार से घर से निकला, कुछ दूरी पर पहुंचा तो सिग्नल आया तब मैने अपनी कार रोकी, अभी भी मेरे दिमाग़ में ख़यालो का पुलिंदा बनता जा रहा था!
और मैं भगवान को कोस रहा था, की क्यों ये मेरे साथ ही क्यों हो रहा है!
तभी कार के कांच पर एक 4 -5 साल के बच्चे ने दस्तक दी, उसकी दस्तक से मुझे लगा जैसे मैं गहरी नींद से जागा!
उस बच्चे ने मासूम नीघाओ से मुझसे खाने को कुछ मांगा मैने कुछ समय उसकी तरफ देखा!
फिर अपनी कार की पिछली सीट पर झाखा  तो पाया वहां चिप्स के दो पैकेट पड़े है, जो कल रात मैंने खरीदे थे, पर किसी कारण खा नहीं पाया था!
मुझे उन पैकेट में किसी तरह की कोई दिलचस्पी नहीं थी क्योंकि वो मेरे लिए कोई बड़ी चीज नहीं थे!
मैने वहीं पैकेट उस बच्चे की तरफ बढ़ाये और वो उसने बिजली की रफ्तार से मुझसे ले लिए उसकी आंखो में अलग चमक थी ! जैसे ना जाने उसे कोनसा खजाना मिल गया हो, वहीं पास में कुछ बच्चे जो शायद उसके भाई बहन थे या मित्र थे वो भी उसके पास आ गए उसने वो पैकेट सबको बाटके खाया ! उसके चहरे पे एक अथाह खुसी का सागर था जिसे देख मैं सोच में पड़ गया, की जो चीज मेरे लिए कोई मायने नहीं रखती वो किसी को इतनी खुशी दे सकती है, मुझे ईश्वर ने इससे कहीं ज्यादा दिया है!
आज मैं अपनी सारी परेशानी भूल चुका था और एक अथाह खुशी महसूस कर रहा था! आज मैने ईश्वर को धन्यवाद दिया और खुशी खुशी घर लौट आया!
उस बच्चे की हसी ने मुझसे समझाया की इंसान हर परिस्थिति में खुश रह सकता है, बस जरूरत है अपनी सोच बदलने की ! कभी कभी हम खुद की समस्याओं को इतना अधिक बड़ी समझ लेते हैं वास्तविकता में वो बहुत छोटी होती हैं!

I recommend you to open a FREE trading and demat account with UPSTOX in 5 minutes. 


Paperless, Hassle-free and quick


https://upstox.com/open-account/?f=2LAGXC


DISCLAIMER: FOR OPEN A  ACCOUNT FIRST OF ALL YOU CLEAR YOUR BROWSING HISTORY.


https://upstox.com/open-account/?f=2LAGXC



and 

for protection of your family take a term plan right now...life is too much scary in today's world so protect your family.

For any query call 09549522228


  1. ये भी पढ़िए:Love Shayari
  2. mirza galib
  3. YAAD SHAYARI
  4. EMOTIONAL SHAYARI
  5. BASIR BADR KE FAMOUS SHER
  6. JAUN ELIA KE FAMOUS SHER
FOR VIDEO : GARIB BACHE KI HASI




    17 comments:

    1. शानदार भईया।।����������������

      ReplyDelete
    2. Heart touching story ......

      ReplyDelete
    3. Sir ye bat to apaki 100%sahi he
      Thanks

      ReplyDelete