1.TUM MILE:-
तू ही मेरी है सारी ज़मीन चाहे कहीं से चलूं तुझपे ही आके रुकु...
तेरे सिवा मैं जाऊँ कहाँ कोई भी राह चुनूं तुझपे ही आके रुकु...
तुम मिले तो लम्हे थम गये, तुम मिले तो सारे गम गये, तुम मिले तो मुस्कुराना आ गया...
तुम मिले तो जादू छा गया, तुम मिले तो जीना आ गया, तुम मिले तो मैने पाया है खुदा...
तुझमे किनारा दिखे, दिल को सहारा दिखे, आ मेरी धड़कन थाम ले...
तेरी तरफ ही मुड़े, यह साँस तुझसे जुड़े, हर पल ये तेरा नाम ले...
तुम मिले तो अब क्या है कमी, तुम मिले तो दुनिया मिल गयी, तुम मिले तो मिल गया आसरा...
तुम मिले तो जादू छा गया, तुम मिले तो जीना आ गया, तुम मिले तो मैने पाया है खुदा...
दिन मेरे तुझसे चले, रातें भी तुझसे ढले, है वक़्त तेरे हाथ मे...
तू ही शहेर है मेरा, तुझमे ही घर है मेरा, रहता है तेरे साथ मे...
तुम मिले तो मिल गया हमसफ़र, तुम मिले तो खुद की है खबर, तुम मिले तो रिश्ता सा बन गया...
तुम मिले तो जादू छा गया, तुम मिले तो जीना आ गया, तुम मिले तो मैने पाया है खुदा...
2. DIL IBADAT KAR RHA HAI...
दिल इबादत कर रहा है
धड़कने मेरी सुन
तुझको मैं कर लूँ हासिल
लगी है यही धून
ज़िंदगी की शाख से लूँ
कुछ हसीन पल मैं चुन
तुझको मैं कर लू हासिल
लगी है यही धून
ओ सियो लेयो समा लेयो
सीयो लेयो आ..
ओ सियो लेयो समा लेयो
सीयो लेयो आ..
दिल इबादत कर रहा है,
धड़कने मेरी सुन
तुझको मैं कर लूँ हासिल
लगी है यही धून
ज़िंदगी की शाख से लूँ
कुछ हसीन पल मैं चुन
तुझको मैं कर लू हासिल
लगी है यही धून
जो भी जीतने पल जियूँ
उन्हें तेरे संग जियूँ
जो भी कल हो अब मेरा
उसे तेरे संग जियूँ
जो भी साँसे मैं भरूं
उन्हें तेरे संग भरूं
चाहे जो हो रास्ता, उसे तेरे संग चलूं
दिल इबादत कर रहा है
धड़कने मेरी सुन
तुझको मैं कर लूं हासिल
लगी है यही धून
मुझको दे तू मिट जाने
अब खुदसे दिल मिल जाने
क्यूँ है ये इतना फासला
लम्हें ये फिर ना आने
इनको तू ना दे जाने
तू मुझपे खुदको दे लूटा
तुझे तुझसे तोड़ लूं
कहीं खुदसे जोड़ लूं
मेरे जिस्म-ओ-जान मैं आ
तेरी खुशबू ओढ़ लूँ
जो भी साँसे मैं भरूं
उन्हें तेरे संग भरूं
चाहे जो हो रास्ता, उसे तेरे संग चलूं
दिल इबादत कर रहा है
धड़कने मेरी सुन
तुझको मैं करलूं हासिल
लगी है यही धून
बाहों में दे बस जाने, सिने में दे छुप जाने
तुझ बिन मैं जाऊं तो कहां
तुझसे है मुझे को पाने
यादों के वो नज़राने
एक जिन पे हक़ हो बस मेरा
तेरी यादो में रहूँ, तेरे ख्वाबो में जगूं
मुझे ढूंढे जब कोई, तेरी आँखो में मिलूं
जो भी साँसे मैं भरूं
उन्हें तेरे संग भरूं
चाहे जो हो रास्ता, उसे तेरे संग चलूं
दिल इबादत कर रहा है
धड़कने मेरी सुन
तुझको मैं करलूं हासिल
लगी है यही धून
ना.. ना… न.. ना ना
No comments:
Post a Comment