Shayar ki Kalam se dil ke Arman...
इस पोस्ट में मोहब्बत को नया आयाम दिया गया है!
जिसे मोहब्बत शायरी शिषर्क से नवाजा गया है!
इसमें मोहब्बत शायरी इन images भी डाली गई है!
तो पढ़िएगा 'पंकज' जी की शायरी
1.मौत सबको आयेगी उससे डरना क्यूँ
इश्क़ होगा तो तकलिफ भी होगी पर घबराना क्यूँ
जिस्म की भूख ही मिटानी हो तो तवायफ के पास जाओ
यह प्यार का बहाना क्यूँ
2.खामोश था जब तक सोचा सब ने नाराज है।
जब अल्फाज निकले तो मालूम हुआ सबको शायर हुँ में यही खामोशी का राज है
2.तहजीब खानदानी हो तो क्या बात है
जुबां मीठी हो तो क्या बात है
करने को तो इज्जत सब करते है
पर वही अगर दिल से हो तो क्या बात है
2.ए दिल मेरे तू अजीज बहुत है मुझ को
डर मत ! अब किसी को न दूँ में तुझ को
जिसने खेल लिया तुझसे अव तक वो ठीक है
अब यह मौका दोबारा न दूँ उस को
3.देर रात बस बातें चलती है
खामोशी का इश्क़ कहां कोई समझती है
4.टूटा दिल, बिखरे जज्बात ,कटे फटे कुछ पन्ने
चन्द शायरी यही दिया है मुझे इश्क़ ने
5.इश्क़ का खेल चल रहा है बस खिलाड़ी बदल रहा है
your blog has very good collection of shayari.Please do visit on my web page
ReplyDeletehttps://eknazariya.com/