कैसे है आप सभी !बहुत दिनों से इस पर आर्टिकल लिखने की इच्छा थी ! आज के इस अनिश्चित्ता के माहौल में हमारे देश में आम जनता की हालत बत से बत्तर हो गयी है ! उन्हें समझ नहीं आ रहा करे क्या ! काम है नहीं पर किस्ते चालू है ! जगह जगह LOCKDOWN है पर सरकार लूटने को तैयार है !
आप इस समय देखिये देश में व्यापारी वर्ग की हालत सबसे ज्यादा खराब है ! गरीब और गरीब ! अमीर और अमीर होता जा रहा है ! पैसा केंद्रित होता जा रहा है ! और सरकारों ने जिन्हे मारने के लिए नोटबंदी की GST लाये ! आज वो ही हमारे देश में और अमीर बन गए और जो बिचारे दो वक़्त की रोटी जैसे तैसे जोड़ रहे थे ! उनकी स्तिथि और बतर हो गयी ! और सरकारे भी उन्ही से पैसा लूटने में लगी में लगी है ! पेट्रोल के दाम में बेतहाशा वृद्धि !पेट्रोल के दाम से सिर्फ मिडिल क्लास को फर्क पड़ता है अमीरो को नहीं ! बैंक की किस्ते चालू है ! आप मजाक देख रहे है ! आदमी के व्यापार बंद नौकरिया बंद किस्ते चालू कितना भयंकर मजाक है ये !लोगो के पास दो वक़्त की रोटी का जुगाड़ नहीं है ! पर किस्ते देनी है ! विदेशो में बेरोजगारी भत्ता मिल रहा है ! यहाँ तो लोगो को किस्तों तक का सपोर्ट नहीं मिल रहा ! बल्कि यहाँ तो विधायक खरीदने के पैसो की व्यवस्था की जा रही है ! बस कैसे भी पैसा आता रहे ! लोग जिए मरे हमे तो बस कुछ लोगो के हाथ की कटपुतली बनना है ! सब कुछ PRIVATIZE कर दो जो हम और गुलाम हो जाये ! कब तक हमे राष्ट्रवाद हिन्दुवाद के नाम पर पागल बनाया जायगा ! कब तक हम मर मर जियेंगे ! और सिर्फ आज की सरकार नहीं ! ये सभी राजनीती के लोग चोर है ! राजस्थान की सरकार हो या केंद्र की सबके सब चोर है ! और दोनों जगह अलग अलग सरकार है ! सिर्फ लूट लूट और लूट !महामारी में भी इनका जमीर इनकी आत्मा सब मर चुके है !!
इन्हे सिर्फ प्रदेश और देश को लूटना है ! इनकी सबकी बेनामी सम्पतियाँ है ! देश में और देश के बाहर और हम लोग इनके हाथ की कठपुतलिया !जैसे चाहो वैसे घुमाओ ! महामारी में जब सबसे ज्यादा देश की जनता को इनकी जरूरत थी ये तब भी रिसोर्ट में पार्टी कर रहे थे विधायक खरीद बेच रहे थे ! जनता तो वैसे भी मरने के लिए ही पैदा हुई है ! पहले मारो फिर इन्ही से पैसा लूटो !वो दिन दूर नहीं जब देश फाइनेंसियल कर्फ्यू देखेगा ! जब सब सरकार के कंट्रोल में होगा ! देश को चिड़िया से आज बेबसी की चिड़िया बना दिया !इन सब चोरो ने ! और हम अभी भी जात पात और धर्म जैसे घटियानुसी मुद्दों पर लड़ रहे है ! बेवकूफ हम है तो भुगतना भी हमे ही है ! किस्ते चुकाओ पेट भरे न भरे उससे क्या मतलब !टैक्स चुकाओ सब्जी मिले उससे क्या मतलब ! किसान मरे जिए उससे क्या मतलब हमे तो बस अपने घर भरने है ! किसान की दुर्गति हो रही है पर कोई भी जना सरकार के खिलाफ नहीं बोल रहा ! ये किसी भक्ति है ! जिन्दा है पर मुर्दा सी हस्ती है !देखते जाइये आगे आगे होता है क्या ! फिर मिलुंगा अगले आर्टिकल के साथ तब तक आप भी सोचिये !
YE BHI PADIYE:BIGDTE HALAAT PAR RAJNITI PAR NA HO KOI KATASH
FOR VIDEO: KISAN BILL
I recommend you to open a FREE trading and demat account with Edelweiss in 15 minutes.
Paperless, Hassle-free and quick
I recommend you to open a FREE trading and demat account with Edelweiss in 15 minutes.
Paperless, Hassle-free and quick
and
for protection of your family take a term plan right now...life is too much scary in today's world so protect your family.
For any query call 09549522228
#moritorium #moratorium #kisanbill #aakrosh #kisanaandolan #kistkabhoj #khouf and
for protection of your family take a term plan right now...life is too much scary in today's world so protect your family.
For any query call 09549522228