Saturday 18 July 2020

GEHLOT PAR PALTWAR KYA AAYGI VASUNDRA KI SARKAR..

Shayar ki Kalam se dil ke Arman...

GEHLOT PAR PALTWAR KYA AAYGI VASUNDRA KI SARKAR..


सियासी घमासान के बीच एक बार फिर मैं आपका दोस्त दीपक एक और आर्टिकल लेके आपके सामने आया हूँ ! एक बार फिर आप सभी को मेरा प्रणाम और आपके प्यार के लिए सादर आभार ! 

GEHLOT PAR PALTWAR KYA AAYGI VASUNDRA KI SARKAR..vasundhara raje, rajasthan, rajasthan news, rajasthan latest news, rajasthan government crisis, sachin pilot, sachin pilot news, rajasthan government news, rajasthan govt news, rajasthan latest news, rajasthan government formation, rajasthan govt formation latest news, rajasthan today news,rajasthan live news
सियासी मुद्दे 

राजस्थान की सियासी हलचल के जी एक नया ही भूचाल आया हुआ है ! सरकार रहेगी नहीं रहेगी, बीजेपी की सरकार  बनेगी  या फिर थर्ड फ्रंट की तैयारी है ! सब अस्मंजस में कोई कहता है ! सरकार बच जायगी ! कोई कह रहा है ! वसुंदरा जी पायलेट जी के साथ मिलके थर्ड फ्रंट की तैयारी में है ! कोई कह रहा है वसुंदरा जी ने गहलोत जी से हाथ मिला लिया ! इस बात में कितनी सचाई है कोई नहीं जानता पर दोनों ही परिस्थतियों में बीजेपी का नाम कही नहीं आ रहा ! क्या अमित शाह का दाव उल्टा पड़ गया ! वो सचिन पायलेट जी को अपने साथ मिलाने में कामयाब नहीं रहे ! 
या यही मंत्र था की कैसे भी सरकार गिरायी जाये ! चाहे  बात कुछ भी हो ! राजस्थान की सियासत एक अलग ही मोड़ पर है ! पूरी राजनीती के बीच जो चीज समझ नहीं आती वो है वसुंदरा जी की चुपी ! जिनकी केंद्र से ना बनने की कहानी जग जाहिर है ! तो वसुंदरा जी की चुपी को उससे भी जोड़ के देखा जा रहा है ! केंद्र नहीं चाहती की वसुंदरा जी CM बने ! और महारानी जी को ये बात गवारा नहीं हो सकती ! उनके विधायक कही बीजेपी छोड़के ना चल जाये ! ये बात भी अमित शाह जी को सताए जा रही है !

 कुल मिलाकर जो बवाल चुनाव के समय बीजेपी के सामने था वही फिर से सामने आ गया ! एक बार फिर अमित शाह जी के लिए राजस्थान का किला फ़तेह करना खांडे की धार हो गयी ! और एक बार फिर वसुंदरा जी अपनी ताकत बिना कुछ बोले ही दिखाने में कामयाब रही! बवाल कांग्रेस की आपसी कलह का मचा हुआ है ! पर वास्तिविकता में तो बीजेपी की आंतरिक कलह की वजह से कांग्रेस अपनी सरकार बचाने में सफल रही !बस फर्क इतना है की कांग्रेस का आंतरिक कलह बाहर आ गया ! और बीजेपी ने खुद की कलह को बाहर ना आने दिया !
अगर ऐसा ना होता तो जादूगर यानि गहलोत जी अपनी सरकार बचा नहीं पाते ! 

पर जो भी है ! अभी इस रोमांच के बिच बहुत कुछ आना बाकि है ! तो आप भी देखते रहिये हम भी देख रहे है !
आगे आगे होता है क्या इसी तरह की और चीजे आपके सामने लाते रहुँगा ! तब तक के लिए इजाजत !

ये भी पढ़िए :RAJASTHAN ME SIYASI GHAMASAN

I recommend you to open a FREE trading and demat account with Edelweiss in 15 minutes. 


Paperless, Hassle-free and quick


https://bit.ly/2w9wQs2   

and 

for protection of your family take a term plan right now...life is too much scary in today's world so protect your family.

For any query call 09549522228

खुश खबरी खुश खबरी खुश खबरी। आर्यन लैंडमार्क ग्रुप लाये है आपके लिए एक बेहतरीन,उत्कृष्ट ,विश्वस्तरीय टाउनशिप "यदुराज एन्क्लेव"।आज ही अपने सपनो के घर को साकार करें।मात्र 21,000 रुपये की राशि से अपना प्लॉट बुक करें,साथ मे पाए 1 लाख रुपये की बैंक एफ.डी.का अनमोल उपहार एवम प्लॉट के साथ प्लॉट फ्री पाने का सुनहरा अवसर।आफर सिर्फ 18 जुलाई तक ,शेष अंतिम  दिन।मौका चूक न जाना,सुनहरे अवसर का लाभ अवश्य उठाना।ऑनलाइन बुकिंग सुविधा उपलब्ध है।
For Online Booking
www.aryanlandmark.com
रेफरल कोड :- 10018
DEEPAK BANSAL 
मोबाइल न.9549522228

#GODI MEDIA #RAJASTHAN NEWS #RAJASTHAN LIVE #ZEE RAJASTHAN NEWS #RAJASTHAN PATRIKA NEWS
FOR VIDEO:



2 comments: