RAJASTHAN ME SIYASI GHAMASAAN...
और कैसे है आप लोग आशा करता हूँ आप सभी स्वस्थ होंगे ! वैसे तो कोरोना अभी तक काबू में नहीं आ रहा पर स्वस्थ रहने के लिए हमें ही कोशिस करनी होगी ! तो आशा करता हूँ आप सभी अपना ख्याल अच्छे से रख होंगे !
CORONA PAR RAJNITI KA DANSH |
इसी आशा के साथ इस महामारी के वक़्त मैं आपका दोस्त दीपक एक बार फिर आपके लिए एक सियासी घमासान लेके आया हूँ ! जो आप लोगो को ये सोचने पर मजबूर करेगी !कि ये सरकारे आम जनता के बारे में कितना सोचती है !
हम लोग बड़ी आशा के साथ वोट देते है की हम सरकार चुन रहे है ! पर क्या ये सच है ! राजस्थान में लोगो ने कांग्रेस चुनी ! पर कांग्रेस मैं हमारे प्रिय गहलोत जी से सत्ता का लालच न हटा तो राजस्थान में कांग्रेस लाने वाले पायलेट जी को वैसे ही दर किनार किया जैसे आज तक वो करते आये है ! पायलेट जी की दुखती रग का फायदा बीजेपी बोले तो हमारे मोदी जी और अमित शाह जी ने उठाने का पूरा प्लान बना लिया ! २५ २५ करोड़ में विधायक खरीदे जा रहे है !
सब्जी मंडी बन गया है पूरा प्रदेश! ऐसा लग रहा है विधायक शोरूम में लगे वो पुतले है ! जिनकी बोली लग रही है ! पर आप लोग सोचिये क्या ये आपके लिए कुछ कर सकते है ! जो लोग अपने निजी स्वार्थ के लिए वैश्विक महामारी के बीच इस तरह का कार्य कर सकते है क्या वो कभी जनता का भला करेंगे ! यह सबके सबके सिर्फ अपना निजी स्वार्थ देख रहे है ! बीजेपी को लोकतंत्र से मतलब नहीं जनता ने किसे चुना क्या मतलब पैसे फेको सरकार बना लो ! गहलोत जी को खुद के और खुद के बेटे के करियर की इतनी चिंता है की उनसे कुर्सी नहीं छूट रही ! पायलेट जी को CM बनना है तो वो समय नहीं देख रहे उन्हें किसी भी पार्टी में जाना पड़े चल जायगे !विधायक जनता के पैसे का आनंद ले रहे है ! खुद रिसोर्ट में पड़े है ! जनता अस्पतालों में !चिकित्सा मंत्री भी रिसोर्ट में आराम कर रहे है ! और जनता भगवान भरोसे जी रही है !
आप सब सोचिये किस तरह का लोकतंत्र है ये ! जिसे सरकार चुनने का अधिकार है उन्हें छोड सब मौज में है ! सरकार बनाने के लिए कुछ भी करेंगे ! इनकम टैक्स की रेड हो रही है ! ED की छापेमारी चल रही है! गहलोत पायलेट पर प्रेशर बना रहे है ! आप सोचिये जो खुद की पार्टी के लोगो के सगे नहीं है ! वो आपके होंगे ! बीजेपी हो या कांग्रेस ये सब सिर्फ अपना मतलब साध रहे है ! इन्होने ये सोच लिया जनता मरे तो मरे पर सत्ता न जाये ! बाकि आप खुद समझदार है ! समय आ गया है ! नई पार्टी नई पीढ़ी सियासत को समझे ! और आपस में इन चोर सरकारों की वजह से न लड़ते हुए अपनी जिम्मेदारी समझे ! इसी आशा को साथ नई पीढ़ी को मेरा प्रणाम ! जल्द मिलते है नए आर्टिकल के साथ !
I recommend you to open a FREE trading and demat account with Edelweiss in 15 minutes.
Paperless, Hassle-free and quick
I recommend you to open a FREE trading and demat account with Edelweiss in 15 minutes.
Paperless, Hassle-free and quick
and
for protection of your family take a term plan right now...life is too much scary in today's world so protect your family.
For any query call 09549522228
and
for protection of your family take a term plan right now...life is too much scary in today's world so protect your family.
For any query call 09549522228
#GODI MEDIA #MODI #AMIT SAH #GEHLOT #PAYLET #JADUGAR #CONGRESS #BJP
YE BHI PADIYE:MODI JI KI GALTIYA:GODI MEDIA
FOR VIDEO:RAJASTHAN ME SIYASI GHAMASAAN...
काग्रेस एक पार्टी नही विदेशी कम्पनी हैं इसमें जो नकली गाँधी परिवार हैं उसको देश विकास मे कभी भी कोई काम नही किया बस वही काम हुए जिससे इस कम्पनी को फायदा हो
ReplyDeleteअब एक पार्टी देश को मजबूती से विकास के कार्य कर रही हैं तो ये बेकार के सवाल करके देश को गुमराह और कमजोर कर रही हैं
aap shi ho skte hai par vastivikta me rajniti me koi shi nhi hai...ye sb sirf apna swarth dekhte hai...
Delete