NIRMALA SITHARAMAN KE BETUKE BYAN
BEVKUFIYA
नमस्कार दोस्तों में आपका दोस्त दीपक एक बार फिर आपके सामने आया हूँ एक नए मुद्दे के साथ तो
आज चर्चा करेंगे ! हमारी सरकार की सबसे मशहूर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बारे में ! जिनके बारे में जितना कहे उतना कम है ! आज तक समझ नहीं आया की वित्त मंत्रालय इस तरह की महिला को दिया कैसे गया ! कारण तो आप सब समझ ही गए होंगे !
वैसे मोदी सरकार में बीजेपी सरकार नहीं कहूँगा क्योंकि सबको पता है बीजेपी सिर्फ मोदी के पीछे है ! तो मुद्दे पर आते है मोदी सरकार में हमेशा से एक सबसे बड़ा मुद्दा रहा है ! वित्त मंत्रालय ! जिस पर वह कभी भी उचित व्यक्ति को नियुक्त नहीं कर पाए !
मोदी सरकार ने चाहे कितने ही पुराने मुद्दों का समाधान किया हो चाहे राम मंदिर हो या कश्मीर मुद्दा मगर एक एरिया ऐसा है जहाँ कभी भी मोदी सरकार सफल नहीं हुई ! और वो मुद्दा है अर्थव्यवस्था !
क्योंकि ये सरकार कभी भी उचित व्यक्ति को वित्त मंत्रालय नहीं दे पायी ! ऐसा नहीं है की बीजेपी के पास अच्छे विकल्प नहीं है ! हमेशा से थे! मगर न जाने सरकार अपने ऐसे कौनसे निजी स्वार्थ साधने में लगी है जो देश के इतनी बड़ी जरूरत के साथ समझौता करना पड़ रहा है ! आप खुद ही देख लीजिये हमारे देश के अंध भक्त भी हमारी वित्त मंत्री के पक्ष में कभी कुछ नहीं बोल पाएंगे !
बेवकूफ |
ये भी पढ़िए :कोरोना पर राजनीती का दंश
ये हमारे देश का दुर्भाग्य है की पहले ६० साल दूसरी सरकारों ने लुटा ! फिर एक उम्मीद की किरण जो हमें मोदी सरकार में दिखी थी वो भी वक़्त के साथ टूटती जा रही है ! "भूखे पेट भजन न हो गोपाला" बहुत पुरानी लाइन है मगर सत्य है ! और इसी लाइन को हमेशा से सरकार भूली हुई है ! पहले ही हमारे देश में बेरोजगारी की दर इतनी अधिक है ! ऊपर से कोरोना से जो हाल होंगे उसका तो क्या कहे ! और सबसे जबरदस्त तो हमारी वित्त मंत्री निर्मला जी है! जिन्हे ये तक नहीं पता हमारे देश में लोअर मिडिल क्लास लोगो की आमदनी कितनी है ! उनका अभी रीसेंट में जो बयान आया ! लोअर मिडिल क्लास की आय ६ लाख से 18 लाख सालाना है ! कहाँ से लाती है ऐसा ज्ञान अरे मैडम आप हमारे देश की वित्त मंत्री है क्या बोल रही है सोचिये तो अगर एक लोअर मिडिल क्लास ६ लाख सालाना कमाए तो ४ लाख की सेविंग कर ले ! आपकी शिक्षा चाहे कहि से भी हुई हो ! पर आप हमारे देश के बारे में कुछ नहीं जानती ! वरना इस तरह का बयान नहीं देती ! आज ही नहीं आप शुरू से इसी तरह के बयान देती रही है ! कोई आपसे प्याज की बात करता है ! तो आप कहती है ! मैं प्याज नहीं खाती ! मैडम आप जो करती है ! उस हिसाब से ने देश नहीं चलता ! पर आपकी नीतियों से चलता है ! आप ऑटोमोबाइल सेक्टर बर्बाद होता है तो उसका ठीकरा ओला उबर पर डाल देती हो !
कोई और बात होती है उसका जवाब टाल देती हो ! पैकेज लेके आती हो तो उसमे आम जन के लिए कुछ होता ही नहीं ! आप है क्या! जब आपसे ये सब संभल ही नहीं रहा तो देश के लोगो के लिए किसी और को ये जिम्मेदारी संभालने दीजिये ! काफी है जो ये भार संभाल सकते है ! आपके इस तरह के बेतुके बयानों से आम जनता कितना आहत होती है इसका अंदाजा भी है आपको ! ऐसी कमरों में बैठके बयान बाजी करना आसान है ! हमारे देश की 70 % से ज्यादा आबादी राशन कार्ड के गेहूँ पर जिन्दा है ! और ऐसे देश में आप ऐसी बेतुकी बातें करती है !
आप वित्त मंत्री है अच्छी बात है !पर अब आप लोगो की भावनाओं से खिलवाड़ कर रही है ! थोड़ी मानवता लेकर आये, कुछ कर नहीं सकती तो इस तरह के बयान तो न दे कम से कम ! आप क्या करेंगी वो तो भविष्य बतएगा !
पर मेरा तो यही कहना हर सरकार ने आम जनता के साथ खिलवाड़ किया ! और आज भी हो रहा है ! सरकार के पास न तो आपके लिए रोटी है न ही नौकरी ! मोदी जी ने एक बात सही कहि थी आत्मनिर्भर बनिए ! किसी के भरोसे न रहे ! सही बात है सरकार से तो कुछ होगा नहीं ! अब आप अपना खुद देख लो !
तो इसी के साथ यही कहना है ! मेरे सभी दोस्तों ! तैयारी करो नव भारत निर्माण की ! खुद के दिमाग़ को सही दिशा में लगाए समय कितना खराब हो हम खुद कुछ भी कर सकते है ! और उज्जवल भविष्य की आशा के साथ फिर इसी तरह के और मुद्दे आपके सामने लाऊंगा !
ये भी पढ़िए :BAJIGAR YA BEVKUF LOG
#MODI #NIRMALA SITHARAMAN #GODI MEDIA #PAPPU #SARKAR #ANDHBHAKT #DESH KI DURDASHA #NIRMALA SITHARAMAN FINANCE MINISTER #NIRMALA SITHARAMAN BETUKE BYAN # NIRMALA SITHARAMAN IMAGES #NIRMALA SITHARAMAN BEVKUFIYA
I recommend you to open a FREE trading and demat account with Edelweiss in 15 minutes.
Paperless, Hassle-free and quick
I recommend you to open a FREE trading and demat account with Edelweiss in 15 minutes.
Paperless, Hassle-free and quick
and
for protection of your family take a term plan right now...life is too much scary in today's world so protect your family.
For any query call 09549522228
and
for protection of your family take a term plan right now...life is too much scary in today's world so protect your family.
For any query call 09549522228
FOR VIDEO : 20 LAKH CRORE PACKAGE
satta app developer
ReplyDelete