Tuesday 26 May 2020

कोरोना पर राजनीती का दंश

Shayar ki Kalam se dil ke Arman... 

कोरोना पर राजनीती का दंश 


कोरोना पर राजनीती  का दंश
राजनीती 



सभी पाठकों को मेरा यानि दीपक बंसल का सादर नमन आप सभी  लोगो के सहयोग का मैं आभारी हूँ ! आपके द्वारा दिए जाने वाले प्रोत्साहन की वजह से में अपनी बात सबके सामने रख पा रहा हूँ !

आज के मेरे इस आर्टिकल का शीर्षक हमारे देश की वर्तमान िस्ठति पर आधारित है ! एक और सम्पूर्ण विश्व कोरोना से झूझ रहा है ! वही हमारा देश कोरोना से छोड़ो राजीनीति की गंदी बिसातों से झूझ रहा है ! हमारे नेताओ को कोई फर्क नहीं पड़ता ! की समय क्या चल रहा है ! इन्हे सिर्फ एक दूसरे के ऊपर लांछन लगाने है ! इस कार्य में कोई भी पार्टी  पीछे नहीं है ! चाहे बीजेपी हो कांग्रेस हो या कोई और दल ! सबको सिर्फ अपने स्वार्थ की पड़ी है ! कोई भी अपनी जिम्मेदारी को पूर्ण रूप से मानने को तैयार नहीं है ! बस एक दूसरे पर ढोलने में लगे हुए है ! 

सर्वप्रथम हम राज्य स्तर की बात करे ,तो  एक और सरकारी दावों में कहने को तो इन्होंने इतना खाना बाट दिया की जैसे पुरे प्रदेश को इन्होने खिला दिया हो ! कहने को quarantine सेंटर में बहुत ही अच्छा खाना पानी की बॉटल दे रहे है ! पर वास्तिविकता आप कभी इन सेंटर में रहने वालो से पता कीजिये ! पानी की बॉटल मजाक है इनके हिसाब से खाना भी quarantine व्यक्ति के घर वाले देके जा रहे है ! तो ये कौन बताएगा ! की वहाँ जो पैसा लग रहा है ! वो वास्तिविकता में जा कहा रहा है ! किनकी जेबे भारी हो रही है !

ये लोग खाने खर्च  इतना  अधिक  दिखा रहे है  जबकि जिन्हे मिल रहा है उनसे पूछिए ! खिचड़ी भी ढंग से मिल जाये तो बड़ी बात है स्कूल जैसी जगहों पर जहाँ खाना बन रहा था ! वहा इतना कम और इतना लोअर केटेगरी का खाना मिलता था  !लोग  वहा जाके अपने को ठगा सा महसूस करते है ! 

हम लोगो ने और समस्त व्यक्तियों ने जिन्होंने भी सरकार को डोनेशन दिया ! वो किस लिए शायद इनकी जेबे भरने को ! जब भी  आपदा आती है ! समस्त लोग एक दूसरे की मदद करने को आगे आते है ! और वास्तविकता में भी उन्हीं लोगो ने आज इस विपदा में लोगो को भूखे मरने से बचाया है ! सरकारों ने एक बार फिर साबित किया की आपदा हमारे लिए अवसर है जेबे भरने का ! और यहाँ सिर्फ एक राज्य की बात नहीं है ! ये देश के काफी राज्यों में हुआ है ! 

और एक बात समझ नहीं आती ऐसे समय में भी विपक्ष सरकारों के साथ क्यों नहीं होता ! ये समय राजनीती का नहीं है ! कभी कभी मानवता इन सबसे ऊपर होनी चाइये ! पर हमारे देश में ऐसा नहीं है ! आपने सुना किसी और देश में इस तरह के आरोप प्रत्यारोप! वहां  सिर्फ कोरोना से लड़ा जा रहा है ! हमारे राज्य में बीजेपी कांग्रेस की टांग खींच रही है ! सेंट्रल में प्रियंका जी मोदी जी की !क्रेडिट मिल जाये ! चाहे कुछ भी करना पड़े! 1000 बसे बोलके चाहे बाइक भेज दे ! ये किस तरह की मूर्खता है !

कोरोना पर राजनीती  का दंश
कोरोना लाइव 


ये भी पढ़िए : JATIGAT RAJNITI PAR KATASH



इस लाइन में सिर्फ कांग्रेस ही नहीं बीजेपी के नेता भी कम नहीं है ! एक तो मोदी भक्ति इतनी है की सही गलत का फैसला लेना ही भूल गए हम ! और सच भी है ! हम वो जनता है जो हमेशा से भेड़ चाल चलते आये है ! सही को सही और गलत को गलत कहने का साहस हममें है ही नहीं ! जिसकी तरफ झुकाव रखते है उसका सही गलत सब भूल जाते है !

 चलिए मैं गिनवाता हूँ गलतिया ! हमारे देश में महामारी ने दस्तक फ़रवरी में ही दे दी थी ! उसके बाद भी हमारे देश के प्रधान नायक ने २२ मार्च को मध्यप्रदेश में सरकार गिरवा दी ! क्या ये समय राजनीती का था ! ऐसे समय में न केवल मध्यप्रदेश उसके साथ साथ राजस्थान प्रदेश  प्रभावित हुआ ! जब देश और प्रदेश को कोरोना पर ध्यान लगाना था ! तब देश के  दो बड़े प्रदेशो को प्रभावित किया हमारे प्रधान सेवक ने ! जब लोगो को घरो में रहने का सन्देश दिया जा रहा था ! तब मध्य प्रदेश में ज्योतिआदित्यराव  सिंधिया जी रैली कर रहे थे ! बीजेपी में शामिल होने की खुशी में ! लेकिन तब भी किसी ने मोदीजी के खिलाफ कुछ नहीं कहा ! क्या ये सही फैसला था ! राजनैतिक उठा पटक चलती रहती है ! मगर महामारी के समय में, ये कैसी राजनीती है ! लोगो की आपको जरा सी भी परवाह नहीं रही ! सरकार बनाते  ही अगले दिन से पूरा देशबंद  ! इतना ही जब देश का ख्याल था तो ये सरकार गिराने का निर्णय कैसे ले लिया आपने ! 

और तो और  lockdown करने की इतनी जल्दी थी की ये बोलना ही भूल गए की हमारे जो रोज कमा के खाने वाले है ! उनके खाने की व्यवस्था सरकार करेगी ! इस बात के न कहने का परिणाम तो आप सबके सामने है ही ! कुछ दिन बाद आके आपने माफ़ी मांग ली पर उससे क्या हालात बदल पाए ! आज बसें ट्रैन भर भर कर अपने घर जा रही है ! जब जाना था ! तब जा नहीं पाए अब जब रुकना है तो भेजा जा रहा है ! सब निर्णय आज उलटे पड़ रहे है पर हमारी बिकी हुई मीडिया सिर्फ मोदी मोदी करती रहेगी ! इतने स्वतंत्र हो तो हर पहलु के बारे में बताओ !

सबसे नया तो २० लाख करोड़ का पैकेज है ! वो ऐसा लॉलीपॉप है ! जो सबको सिर्फ दिख रहा है खा कोई भी नहीं सकता !

वैसे मोदी जी देश के लिए काफी कुछ अच्छा भी करते है ! पर उनके अच्छे काम को तो पहले  ही  मीडिया २४*७  चीला चीला के बताता ही रहता है ! तो हम वो बताये जो वो नहीं बता रहे !

ये हमारे देश की विडम्बना  है ! की हम एक ऐसे देश में रहते है जहा राजनेता सिर्फ और सिर्फ अपना स्वार्थ देख रहे है ! उसी स्वार्थ का परिणाम है  राजस्थान प्रदेश में ३  दिन पूर्व विष्णु दत्त विशनोई एक ईमानदार पुलिस अफसर इनके स्वार्थ की भेट चढ़ गया ! 

मैं कभी किसी पार्टी का समर्थक नहीं हूँ ! मैं  सही को सही और गलत को गलत कहने का साहस दिखा रहा हूँ !
लोग अभी भी मुझे गलत कहेंगे ! पर यही सच है हम सब भेड़ है और हमे हाकने वाले ये राजनेता ! बस यही गुजारिश है ! आप लोग मीडिया की नहीं तथ्यों पर विचार करे !

ये भी पढ़िए :CORONA COVID 19 YA ZOMBIES




#20 LAKH CRORE PACKAGE  #1000 BUSES # PRIYANKA GANDHI # BJP # CONGRESS #UTAR PRADESH #RAJNITI #MADHAY PRADESH #RAJSTHAN

FOR VIDEO: SHIV RAJ SINGH CHOUHAN



5 comments: