कोरोना पर राजनीती का दंश
राजनीती |
सभी पाठकों को मेरा यानि दीपक बंसल का सादर नमन आप सभी लोगो के सहयोग का मैं आभारी हूँ ! आपके द्वारा दिए जाने वाले प्रोत्साहन की वजह से में अपनी बात सबके सामने रख पा रहा हूँ !
आज के मेरे इस आर्टिकल का शीर्षक हमारे देश की वर्तमान िस्ठति पर आधारित है ! एक और सम्पूर्ण विश्व कोरोना से झूझ रहा है ! वही हमारा देश कोरोना से छोड़ो राजीनीति की गंदी बिसातों से झूझ रहा है ! हमारे नेताओ को कोई फर्क नहीं पड़ता ! की समय क्या चल रहा है ! इन्हे सिर्फ एक दूसरे के ऊपर लांछन लगाने है ! इस कार्य में कोई भी पार्टी पीछे नहीं है ! चाहे बीजेपी हो कांग्रेस हो या कोई और दल ! सबको सिर्फ अपने स्वार्थ की पड़ी है ! कोई भी अपनी जिम्मेदारी को पूर्ण रूप से मानने को तैयार नहीं है ! बस एक दूसरे पर ढोलने में लगे हुए है !
सर्वप्रथम हम राज्य स्तर की बात करे ,तो एक और सरकारी दावों में कहने को तो इन्होंने इतना खाना बाट दिया की जैसे पुरे प्रदेश को इन्होने खिला दिया हो ! कहने को quarantine सेंटर में बहुत ही अच्छा खाना पानी की बॉटल दे रहे है ! पर वास्तिविकता आप कभी इन सेंटर में रहने वालो से पता कीजिये ! पानी की बॉटल मजाक है इनके हिसाब से खाना भी quarantine व्यक्ति के घर वाले देके जा रहे है ! तो ये कौन बताएगा ! की वहाँ जो पैसा लग रहा है ! वो वास्तिविकता में जा कहा रहा है ! किनकी जेबे भारी हो रही है !
ये लोग खाने खर्च इतना अधिक दिखा रहे है जबकि जिन्हे मिल रहा है उनसे पूछिए ! खिचड़ी भी ढंग से मिल जाये तो बड़ी बात है स्कूल जैसी जगहों पर जहाँ खाना बन रहा था ! वहा इतना कम और इतना लोअर केटेगरी का खाना मिलता था !लोग वहा जाके अपने को ठगा सा महसूस करते है !
हम लोगो ने और समस्त व्यक्तियों ने जिन्होंने भी सरकार को डोनेशन दिया ! वो किस लिए शायद इनकी जेबे भरने को ! जब भी आपदा आती है ! समस्त लोग एक दूसरे की मदद करने को आगे आते है ! और वास्तविकता में भी उन्हीं लोगो ने आज इस विपदा में लोगो को भूखे मरने से बचाया है ! सरकारों ने एक बार फिर साबित किया की आपदा हमारे लिए अवसर है जेबे भरने का ! और यहाँ सिर्फ एक राज्य की बात नहीं है ! ये देश के काफी राज्यों में हुआ है !
और एक बात समझ नहीं आती ऐसे समय में भी विपक्ष सरकारों के साथ क्यों नहीं होता ! ये समय राजनीती का नहीं है ! कभी कभी मानवता इन सबसे ऊपर होनी चाइये ! पर हमारे देश में ऐसा नहीं है ! आपने सुना किसी और देश में इस तरह के आरोप प्रत्यारोप! वहां सिर्फ कोरोना से लड़ा जा रहा है ! हमारे राज्य में बीजेपी कांग्रेस की टांग खींच रही है ! सेंट्रल में प्रियंका जी मोदी जी की !क्रेडिट मिल जाये ! चाहे कुछ भी करना पड़े! 1000 बसे बोलके चाहे बाइक भेज दे ! ये किस तरह की मूर्खता है !
कोरोना लाइव |
ये भी पढ़िए : JATIGAT RAJNITI PAR KATASH
इस लाइन में सिर्फ कांग्रेस ही नहीं बीजेपी के नेता भी कम नहीं है ! एक तो मोदी भक्ति इतनी है की सही गलत का फैसला लेना ही भूल गए हम ! और सच भी है ! हम वो जनता है जो हमेशा से भेड़ चाल चलते आये है ! सही को सही और गलत को गलत कहने का साहस हममें है ही नहीं ! जिसकी तरफ झुकाव रखते है उसका सही गलत सब भूल जाते है !
चलिए मैं गिनवाता हूँ गलतिया ! हमारे देश में महामारी ने दस्तक फ़रवरी में ही दे दी थी ! उसके बाद भी हमारे देश के प्रधान नायक ने २२ मार्च को मध्यप्रदेश में सरकार गिरवा दी ! क्या ये समय राजनीती का था ! ऐसे समय में न केवल मध्यप्रदेश उसके साथ साथ राजस्थान प्रदेश प्रभावित हुआ ! जब देश और प्रदेश को कोरोना पर ध्यान लगाना था ! तब देश के दो बड़े प्रदेशो को प्रभावित किया हमारे प्रधान सेवक ने ! जब लोगो को घरो में रहने का सन्देश दिया जा रहा था ! तब मध्य प्रदेश में ज्योतिआदित्यराव सिंधिया जी रैली कर रहे थे ! बीजेपी में शामिल होने की खुशी में ! लेकिन तब भी किसी ने मोदीजी के खिलाफ कुछ नहीं कहा ! क्या ये सही फैसला था ! राजनैतिक उठा पटक चलती रहती है ! मगर महामारी के समय में, ये कैसी राजनीती है ! लोगो की आपको जरा सी भी परवाह नहीं रही ! सरकार बनाते ही अगले दिन से पूरा देशबंद ! इतना ही जब देश का ख्याल था तो ये सरकार गिराने का निर्णय कैसे ले लिया आपने !
और तो और lockdown करने की इतनी जल्दी थी की ये बोलना ही भूल गए की हमारे जो रोज कमा के खाने वाले है ! उनके खाने की व्यवस्था सरकार करेगी ! इस बात के न कहने का परिणाम तो आप सबके सामने है ही ! कुछ दिन बाद आके आपने माफ़ी मांग ली पर उससे क्या हालात बदल पाए ! आज बसें ट्रैन भर भर कर अपने घर जा रही है ! जब जाना था ! तब जा नहीं पाए अब जब रुकना है तो भेजा जा रहा है ! सब निर्णय आज उलटे पड़ रहे है पर हमारी बिकी हुई मीडिया सिर्फ मोदी मोदी करती रहेगी ! इतने स्वतंत्र हो तो हर पहलु के बारे में बताओ !
सबसे नया तो २० लाख करोड़ का पैकेज है ! वो ऐसा लॉलीपॉप है ! जो सबको सिर्फ दिख रहा है खा कोई भी नहीं सकता !
वैसे मोदी जी देश के लिए काफी कुछ अच्छा भी करते है ! पर उनके अच्छे काम को तो पहले ही मीडिया २४*७ चीला चीला के बताता ही रहता है ! तो हम वो बताये जो वो नहीं बता रहे !
ये हमारे देश की विडम्बना है ! की हम एक ऐसे देश में रहते है जहा राजनेता सिर्फ और सिर्फ अपना स्वार्थ देख रहे है ! उसी स्वार्थ का परिणाम है राजस्थान प्रदेश में ३ दिन पूर्व विष्णु दत्त विशनोई एक ईमानदार पुलिस अफसर इनके स्वार्थ की भेट चढ़ गया !
मैं कभी किसी पार्टी का समर्थक नहीं हूँ ! मैं सही को सही और गलत को गलत कहने का साहस दिखा रहा हूँ !
लोग अभी भी मुझे गलत कहेंगे ! पर यही सच है हम सब भेड़ है और हमे हाकने वाले ये राजनेता ! बस यही गुजारिश है ! आप लोग मीडिया की नहीं तथ्यों पर विचार करे !
ये भी पढ़िए :CORONA COVID 19 YA ZOMBIES
#20 LAKH CRORE PACKAGE #1000 BUSES # PRIYANKA GANDHI # BJP # CONGRESS #UTAR PRADESH #RAJNITI #MADHAY PRADESH #RAJSTHAN
FOR VIDEO: SHIV RAJ SINGH CHOUHAN
It's awesome bhai nd true
ReplyDeletethnku
ReplyDeleteTHNKU
ReplyDeleteV nice
ReplyDeleteI have just started blogging
Please support
Url https://aulakhsadshayari.blogspot.com
ReplyDelete