Friday 27 March 2020

MAHAMARI..CORONA VIRUS -COVID-19

THE WORLD IS COMING TOGETHER WE ALSO TRY FIGHT AGAINST CORONA WITH HUMANITY. YOU ALSO CAN HELP FIGHT AGAINST THE CORONA VIRUS-COVID-19


जहाँ एक और महामारी कोरोना का प्रभाव पुरे विश्व  में फैला है वही भारत भी इससे अछूता नहीं रहा!
जहाँ विश्व भर में मरने वालो की संख्या तेजी से बढ़ रही हैं  वहा  सिर्फ चिंता इस बीमारी से बचने की है  परन्तु भारत जैसे देश में जहाँ गरीब लोगो की संख्या ,रोज कमाने वालो की संख्या अन्य  देशो के मुकाबले कही अधिक है  वो लोग इस बीमारी से बचने के लिए क्या करे !
लोग पैदल ही अपने गांव की तरफ जा रहे है  भूख,  प्यास सब इन लोगो के बीमारी के डर पर हावी है !
ये लोग परिवार समेत बस जा रहे है  पता भी नहीं ये भूख  उन्हें अपने घर पहुंचने भी देगी या नहीं ! इस दर्द का अनदाजा हम लोग नहीं लगा सकते !
सरकार अपनी तरफ से पूरी कोसिस कर रही है ! हम लोगो को भी आगे आना चाइये खुद की सेफ्टी के साथ साथ हमे मानवता धर्म भी निभाना है !
क्या भारत की 80 % आबादी 20 % आबादी का भार नहीं उठा सकती ! हम सभी मित्रो ने एक छोटी सी  कोसिस शुरू की है  की हम इन लोगो की मदद कर सके ! आप  भी कीजिये !










No comments:

Post a Comment