BAJIGAR LOG YA BEVKUF LOG
दुकानदार
एक तो आज कल पूरी दुनिया को कोरोना ने नचा रखा है ! सरकार मीडिया चिल्ला चिल्ला कर कह रही है ! मास्क लगाओ, SANITIZER लगाओ, सोशल डिस्टैन्सिंग का पालन करो ! दुकानदारों मास्क के साथ साथ ग्लव्स भी पहनो ! पर साला किसी को घंटा फर्क नहीं पड़ रहा ! किराने की दुकानों पे जाओ सोशल डिस्टेंसिंग वो क्या होती है भैया ! किसी को पता ही नहीं ! बस जल्दी है सिर्फ सामान मिल जाये ! अरे दिमाग़ से पैदल लोगो सामान तब इस्तेमाल करोगे न जब कोरोना से बचोगे ! और तो और इनको कोई कुछ बोल दो तो मौत से डरते हो क्या ! नहीं भाई हम तो बाजीगर है ! जान को हथेली पे रखते है ! भाई हमे तो डर लगता है ! और तुझे शोक है तू मर तेरे चकर में सब मरे ये कहा की समझदारी है ! चलो ये तो रहे बाजीगर लोग दूसरे है हमारे दुकानदार भाई ! एक भाई ग्लव्स नहीं पहनता सरकार तो पागल है ! जो नियम बनाती है ! हम क्यों माने ! हमें थोड़ी होगा ! जिसको होगा वो भुक्ते ! अरे भाई तू दिन भर लोगो को कोरोना का! सॉरी सॉरी किराना का सामान बाँट रहा है ! थोड़ी सी सावधानी रख लेगा तो क्या चला जायगा ! पर नहीं हम क्यों करे !
बेवकूफ |
सब्जीमंडी
और बची कूची सब्जी मंडियों में देख लो वहा जाके ऐसा लगता है जैसे सब नार्मल है ! कोई महामारी जैसी चीज है ही नहीं धरती पे ! वही धक्का मुकि वही भीड़ ! जैसे तो कोरोना ने स्पेशल परमिशन दी है भैया मैं मंडियों में आने वाले किसी भी महानुभाव को टच तक नहीं करूँगा ! भाइयो सरकार ने मंडियों को परमिशन दी है आपके मित्र कोरोना ने नहीं ! अब कोरोना को मित्र ही बोलना पड़ेगा ना ! जब इतना टची जो हो रहे है ! इतना टच तो मित्र से ही होते है !
ये भी पढ़िए :CORONA COVID19 YA ZOMBIESES
ठेके
और तो और हमारे देश के विकास के चौथे स्तम्भ का तो क्या कहना ! वैसे तो आप समझ गए होंगे फिर भी बता देते है ! शराब ! शराब ही तो वो आखरी हतियार है जो अब सरकार को पैसा दे सकती है ! और हुआ भी वही ठेके खुलते ही लोग कोरोना भूल ऐसे टूट पड़े शराब की दुकानों पे जैसे अमृत बट रहा है यही कोरोना से जीत दिला सकता है ! वहा लोग सोशल डिस्टैन्सिंग छोड़ो मारा पीटी पर उतर आये ! साला घर में खाने का राशन नहीं ! पर दारू पूरी चाइये ! राशन का क्या है ! राशन तो फ्री में मिल ही रहा है ना ! हमें तो देश के चहुमुखी विकास में योगदान देना है ! हम नहीं खरीदेंगे तो देश का विकास कैसे होगा ! और ये ठेके वो जगह थी! जहाँ हर क्लास के लोग सब भूल कर लाइन में धक्का मुकि कर रहे थे ! आखिर देश के विकास में योगदान देने वाले कोरोना वारियर्स (शराबी )के लिए पुलिस को लगाना पड़ा ! मतलब साला चल क्या रहा है ! कुछ भी !
SARABI |
ऐसे और भी बाजीगर दिख जायँगे जो खुद तो संक्रमित होंगे ही आपको भी संक्रमित करेंगे ! भैया अपना तो यही कहना है ! आप खुद की सुरक्षा खुद करे ! किसी और की लापरवाही का नतीजा आपको ना भुगतना पड़े !
#WHAT IS CORONA VIRUS #CORONA WIKI #CORONAVIRUSINDIA #CORONAVIRUS NEWS #CORONA MAP
ये भी पढ़िए :MIDDLE CLASS UA MAJBUR CLASS
FOR VIDEO:
New Shayari Realy Nice Shayari
ReplyDeletehindi love shayari
ReplyDelete