मजदूर या मजबूर वैसे ये हैडलाइन आपके लिए नयी नहीं है ! पर यहाँ कुछ भाव और सच्चाई आप लोगो के सामने मेरी तरफ से भी लायी गयी है !
MAJDUR YA MAJBUR...
मजदुर |
हमारे देश और पूरी दुनिया का सबसे बड़ा सच ये है की, जब भी कोई विपत्ति आती है ! तो जो मरने वाले लोग होते है ! वो देश का सबसे कमजोर तबका होता है ! यह कमजोरी शारीरिक नहीं आर्थिक कमजोरी है ! गलती किसी की भी हो ! भुगतना इन्हे ही पड़ता है ! चाहे सरकार में किसी को अपनी बात मनवानी हो ! या विपक्षी को अपनी बात मनवानी हो सबसे पहले यही मरते है ! देश बंद कर दो शहर बंद कर दो ! कौन सोचता है इनके बारे में!
ये रोज मजदूरी करते है साहब तब जाके इनके घर में रात का चूल्हा जलता है ! पर इससे हमे क्या? हमें तो हमारी बात मनवानी है ! कोई भूखा सोये तो सोये !
कभी सोचा है जब भी भारत बंद जैसी ि स्थति लागु होती है तो सबसे पहले भूख का संकट किन पर आता है ?लेकिन इससे हमे क्या? हम तो बस ऊपर बैठकर निर्णय ले लेते है !
इस महामारी के समय देश बंधी का निर्णय लिया ! पूरी दुनिया ने वाह वाही करी हमारे देश का नाम हुआ बहुत अच्छी बात है ! पर आपको इतनी सी बात नहीं पता थी ! की इस निर्णय से पहले जो रोज कमाकर खाने वाले है ,उन पर क्या असर होगा जबकि ऐसी आबादी हमारे देश की सबसे बड़ी आबादी है ! आप कुछ दिनों बाद आकर माफ़ी माँग लेते हो ! पर इससे आपकी गलती छुप जायगी क्या ?आपकी गलती का खामियाजा आप भुगते तो समझ आता है ! पर आपकी गलती का भुगतान कौन कर रहा है ! इतनी दिल दहलाने वाली तस्वीरें सामने आ रही है ! LOCKDOWN अच्छा निर्णय था करना चाइये था ! पर उससे पहले ये आस्वाशन देते की आपके भोजन की व्यवस्था सरकार करेंगी तो इस तरह की भयावक स्ठिती नहीं होती ! चलो एक बार आपसे गलती हुई ! फिर उसे
सुधारने में इतना समय लगा दिया की आज पूरा देश कोरोना बारूद के उस ढेर पे बैठा है ! जो कभी भी फट सकता है !
PRWASI BHARTIYE YA CORONA SPREADER
प्रवासी भारतीय |
हम विदेशो से लोगो को ला सकते है ! पर मजदूरों को घर नहीं पहुंचा सकते ! वो प्रवासी भारतीय जो न सिर्फं कोरोना देश में लाये बल्कि उस कोरोना को सबमे फैलाया भी ! मुझे किसी प्रवासी भारतीय से शिकायत नहीं है ! सिवाए उनके जिन्होंने सरकार के द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों को नहीं माना ! अगर मानते तो आपकी गलती का नतीजा पूरा देश नहीं भुगत रहा होता !
ये भी पढ़िए :CORONA(COVID19) YA ZOMBIES
MIDDLE CLASS YA MJBUR CLASS.
मिडिल क्लास |
आपकी गलती सरकार की गलती ! भुगतेगा कौन अभी मजदुर भुगत रहे है और जल्दी ही पूरा मिडिल क्लास भुगतेगा और उनकी स्ठिती सबसे भयावक होगी ! वो मजबूरी में शर्म में ना किसी के सामने हाथ फेलायगे और सरकार जो रोज सरचार्ज के नाम पे स्टाम्प ड्यूटी, पेट्रोल सरचार्ज जैसे टैक्स बढ़ायेगे वो भी अदा करेंगे ! और जब कुछ नहीं कर पायेंगे तो कितने लोग आत्महत्या करेंगे ! इसका अंदाजा कोई सरकार नहीं लगा सकती ! सरकार २० लाख करोड़ पैकेज लेके आयी अच्छा निर्णय है ! और भविष्य में सही तरह से लागु होने पर अच्छे परिणाम भी आयंगे ! पर वर्तमान का क्या ?भविष्य के लिए वर्तमान में जिन्दा रहना भी आवश्यक है ! उसकी तरफ भी ध्यान देना चाहिए था !
सबकी अपनी अपनी मजबूरी है ! पर अब सबके लिए यहीं सन्देश है देश आपके लिए क्या करेगा ये सोचना छोड़ कर अब खुद हमे इस समस्या का सामना करना है ! कोरोना से तो जीत जायँगे कहि भूख से जंग न हार जाये !
और अच्छे भविष्य की कामना के साथ इसी तरह के और आर्टिकल लाऊँगा !
#MJDUR #MJBUR #MIDDLE CLASS #MJBUR MIDDLE CLASS #CORONA SPREADER #DARD #DAR #JINDAGI #DESH #SARKAR #JITEGE
ये भी पढ़िए :MAHAMARI CORONA
FOR VIDEO :
Great articl, keep doing
ReplyDelete