MODI JI KI GALTIYA:GODI MEDIA
नमस्कार दोस्तों मैं दीपक आपका दोस्त एक बार फिर राजनीती से संबंधित आर्टिकल आपके सामने लेके आया हूँ ! बहुत से लोगो को आज भी मेरी बात बुरी लग सकती है ! पर आज भी मैं अपनी बात पूर्ण ईमानदारी के साथ रखुँगा !

तो चलो चर्चा शुरू करते है देश के प्यारे सबके चहिते प्रधानमंत्री मोदी की !
जिनकी लगातार गलतियों के बाद भी उनके चाहने वालो में उनके प्रति एक अलग तरह का अपनापन है उनके लिए !जो उनके खिलाफ बोले वो देश द्रोही ! एक अलग तरह की मुहीम चल रही है ! जो सरकार के खिलाफ वो राष्ट्र के खिलाफ !
शुरुवात देखिये नोटबंदी हुई ! इतनी बदइंतजामी और इतने गैर जिम्मेदाराना तरिके से लागु की गयी नोट बंदी लोगो की परेशानी और इनके रोज बदलते स्टेटमेंट के बावजूद आज भी मोदी जी कभी ये स्वीकार नहीं करते की उनसे गलती हुई ! रघु राम राजन जैसा गवर्नर जिन्हे अमेरिका जैसा देश २००८ की मंदी की सटीक भविष्वाणी के लिए पुरस्कृत करता है ! हमारे देश में मोदी जी की नोट बंधी को नहीं मानने के लिए पद से इस्तीफा देना पड़ता है ! जबकि उन्होंने पहले ही बोला था ! ये कदम सार्थक नहीं होगा ! पर हमारे मोदी जी को ये बात थोड़ी समझ आती है ! वो तो ज्ञाता है हर चीज के !नोटबंदी तो सफल हुई नहीं व्यापार की हालत बहुत बुरी हो गयी ! और पैसा फिर एक जगह केंद्रित होना शुरू हो गया ! फिर अमीर और गरीब की खायी बढ़ गयी !
धीरे धीरे फिर व्यापार पटरी पर आने लगा तो अब मोदी जी को ये कैसे बर्दास्त होता की अमीर और गरीब की खायी कम हो !लेकर आये GST विदेशो में GST आसान था ! यहाँ उस GST की ऐसी जलेबी बनाई गोल गोल घूमते रहो ! न सरकार उन नियमो को समझ पायी न जनता समझे भी कैसे हमारी आदत ही नहीं है की पहले कुछ समझाये फिर लागु करे ! जैसे मिडिल क्लास परिवार के माँ बाप होते है ना लड़का जिम्मेदार नहीं है तो शादी का बोझ डाल दो अपने आप जिम्मेदार हो जयगा ! वैसे ही हमारे मोदी जी GST लागु कर दो अपने आप समझ जायगे सब !
समझ का तो पता नहीं पर व्यापारियों की फिर कमर जरूर टूट गयी ! आज तक व्यापारियों को समझ नहीं आ रहा चल क्या रहा है ! उन्हें लगने लगा है नौकरियां ही ज्यादा अच्छी थी ! और फिर बचा कूचा मोदी जी पेट्रोल डीज़ल पर टैक्स बड़ा बड़ा के निकालने में लगे है ! जबकि हमारी पूरी अर्थव्यवस्था पेट्रोल डीज़ल के दामों पर निर्भर करती है !पेट्रोल डीज़ल के दाम बढ़ते ही महंगाई बढ़ना शुरू हो जाती है ! और ये तो तब है जब क्रूड आयल अपनी लाइफ टाइम लौ पर चल रही है !
फिर हमारे अद्भुत प्रधानमंत्री जी का एक और उम्दा निर्णय आया कोरोना से बचाव के लिए lockdown करने का जो शुरू में २१ दिन ठीक था ! पर उसमे भी हमारे मोदी जी भूल गए की हमारे देश की 87 करोड़ से ज्यादा आबादी रोज कमा के खाने वाली है ! उनके खाने पिने की व्यवस्था करना ही भूल गए ! फिर २ दिन बाद आके माफ़ी मांग रहे है ! पहले तो उनकी इस गलती ने lockdown का मतलब खत्म कर दिया ! फिर उसके बाद रही सही कसर इन्होने lockdown को 70 दिन तक खींच के पूरी कर दी अब सबको मरने के लिए छोड़ दिया कोरोना से लड़ो भी काम भी करो और हमे पेट्रोल डीज़ल में दबा के टैक्स दो! हमने २० लाख करोड़ का झुंझुना दे दिया है बजाते रहो !
जैसे पुराने ज़माने में साहूकार होते थे ना जब किसान के पास पैसा नहीं होता था तो उधार पैसा दे दिया !और उससे ब्याज वसूलना शुरू कर दिया ! उसमे और इसमें ज्यादा फर्क नहीं है ! और ये भी मिल जाये तो बड़ी बात है ! अगर इन्होने थोड़ा भी पैसा आम जनता को दिया होता तो मार्केट में पैसो का सर्कुलेशन होता जिससे हमारी अर्थव्यवस्था का जाम चक्का घूमता ! अब स्थ्ति ी ये है, की चक्का एक दम जाम हो गया इसके बुरे परिणाम आने ही वाले है! कुछ शुरू हो चुके है 25 % नौकरियाँ जा चुकी है 25 % अगली तिमाही में चली जायगी !
अभी चाइना के मुद्दे पर तो क्या कहे मोदी जी का 56 इंच का सीना पता नहीं कहा गायब हो गया ! उनका कहना है ! चाइना के सैनिक आये ही नहीं हमारी बॉर्डर में तो कोई उन्हें बताओ आप क्या कहना चाह रहे हमारे सैनिक वहा चले गए ! और शहीद हो गए ! मोदी जी के मुँह से एक बार चीन का नाम नहीं निकल रहा ! क्यों ? जनता जवाब चाहती है ! उनपर कोई ऊँगली उठाये तो कांग्रेस का इतिहास खोलके बैठ जाते है ! जैसे घर में भाई बहन की लड़ाई में एक दूसरे पर आरोप लगाते है ! जो सत्ता में होगा उससे सवाल किये जायगे ! और आपको जवाब देना भी होगा ! कांग्रेस ने किया गलत किया हमे पता है और हम इसमें आपका समर्थन करते है ! पर आप भी तो कुछ करिये ! कब तक कांग्रेस ने ये किया वो किया ही गिनाते रहेंगे !मैं कांग्रेस समर्थक नहीं हूँ !मैंने बीजेपी को वोट दिया है तो सवाल करने का अधिकार भी रखता हूँ ! मुझे पता है ये बाते अभी भी कट्टर मोदी समर्थको को पसंद नहीं आएगी ! पर ये सत्यता है और आप इससे इंकार नहीं कर सकते !
धन्यवाद मैं और भी इसी तरह के आर्टिकल आपके लिए लाता रहूँगा ! चाहे बीजेपी हो या कांग्रेस सबके बारे में बिना किसी दबाव के !
YE BHI PADIYE:NIRMALA SITHARAMAN KE BETUKE BYAN.... BEVKUFIYA
#GODI MEDIA #GODI MEDIA NEWS #GODI MEDIA CARTOON #GODI MEDIA MEMES #GODI MEDIA ANCOR #GODI MEDIA STANDS FOR
I recommend you to open a FREE trading and demat account with Edelweiss in 15 minutes.
Paperless, Hassle-free and quick
I recommend you to open a FREE trading and demat account with Edelweiss in 15 minutes.
Paperless, Hassle-free and quick
and
for protection of your family take a term plan right now...life is too much scary in today's world so protect your family.
For any query call 09549522228
and
for protection of your family take a term plan right now...life is too much scary in today's world so protect your family.
For any query call 09549522228
FOR VIDEO:MODI COMEDY
ReplyDeleteYour article is very good 😊Thanks Brother🔥
🙏 ❤️Rohit Gour
THNKU BROTHER
Delete