हेलो दोस्तों मैं आपका दोस्त दीपक बंसल एक बार फिर एक सेंसटिव मुद्दे पर अपनी राय लेकर आया हूँ ! जो बहुत लोगो को पसंद नहीं आएगी ! पर विचार रखना और उसे समझना हर आदमी
का अपना अधिकार है !
इस किसान आंदोलन ने पुरे देश को दो भागो में बाट दिया है ! जहाँ एक और लोग आज भी हिन्दू मुसलमान के मुद्दे पर मोदी भक्त हो रखे है ! वही देश के किसानों को गद्दार साबित करने में भी इन लोगो ने कसर नहीं छोड़ी !
किसान एक ऐसा आदमी जिसकी वजह से आज हमारे घर में रोटी आ रही है ! हम भर पेट खाना खा कर सो रहे है ! और वोही किसान कई महीनों से सड़क पर पड़ा है ! पर तब किसी का उस और ध्यान नहीं गया ! सरकार सिर्फ अपने फायदे के लिए अपना कानून उन पर थोपना चाह रही और है ! लेकिन लोकतांत्रिक देश में उसी जनता की आवाज को दबाया जा रहा है ! जिनको इस कानून का पालन करना है ! सुप्रीम कोर्ट भी बोल रही कानून वापिस लो ! पर सत्ता के नशे में चूर सरकार को इन सबसे कोई फर्क नहीं पड़ता ! उन्हें किसानों को उग्र कर भगाना था ! आप खुद सोचिये जिस सरकार ने कश्मीर में बिना एक गोली चले ३७० लगवा दी ! वो क्या किसानों को उग्र होने से सकते थे ! लेकिन नहीं उन्होंने ये होने दिया ताकि हमारे देश की भोली जनता उनके खिलाफ हो जाये ! झंडा टांगने की तस्वीर को भी ऐसे लिया जैसे हमारा तिरंगा हटा के उन्होंने अपना परचम लगाया ! धार्मिक झंडे की आलोचना करता हूँ ! मगर आप बताये दोष किसका बड़ा है ! अगर आप की बात को कोई इतने दिनों से न सुने आप में भी रोष आ जयगा ! वो किसान है दिमाग़ से नहीं दिल से सोचता है ! और सरकार दिल से नहीं दिमाग़ से इसलिए सरकार अपने मनसूबे में कामयाब हो जाती मगर पूर्ण तय नहीं हो पायी ! आप सोचिये देश का नारा जय जवान जय किसान !
और सरकार ने किसान सामने जवान खड़ा ! वाह सही में मेरा देश बदल रहा है ! मैं खुद अपने देश का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकता ! पर किसे पता अपमान किसान ने किया या उनके बीच छुपी सरकार ने ! वरना जो किसान ६२ दिन से उग्र नहीं हुए ! उस दिन ऐसा क्या हुआ जो उन्होंने तांडव मचा दिया ! बिकाऊ मीडिया
इस वाक्यांश पर ये शेर एक दम सत्य प्रतीक होता है !
गुबंद झंडा और सियासत,
तब भी थे जो आज भी है !
ये भी पढ़िए :वो स्कूल के दिन....|thought of the day in hindi
Hello everyone,
ReplyDeleteAre you a shayari lover! If you love shyari please visit
shayariadda.com
Unlimited fun, masti and interesting things available here.
तेरे ख्याल से खुद को छुपा के देखा है,
ReplyDeleteदिल-ओ-नजर को रुला-रुला के देखा है,
तू नहीं तो कुछ भी नहीं है तेरी कसम,
मैंने कुछ पल तुझे भुला के देखा है।
Love Shayari in Hindi
This comment has been removed by the author.
ReplyDeleteplease Visit My Blog
ReplyDeletePlease Visit My Blog - Best Shayari Quotes