ALL CATEGORIES SHAYARI IN HINDI! SAD SHAYARI!ROMANTIC SHAYARI!ATTITUDE SHAYARI!
LOVE SHAYARI!SAD SHAYARI URDU SHAYARI LOVE SHAYARI FOR GIRLFRIEND! SOCIAL ISSUES POETRY !POETRY HINDI POETRY
Thursday, 2 April 2020
NEW SHAYARI HINDI!LOVE SHAYARI!
NEW SHAYARI HINDI
LOVE SHAYARI
यहाँ आप लोगो के लिए हिंदी में ऐसी LOVE SAD SHAYARI,LOVE SHAYARI IMAGES,SAD HINDI SHAYARI, YARO PAR POETRY है ! जो आपके दिलो में प्यार की चिंगारी को फिर से हवा दे देगी ! मेरे सभी पाठको को यह शायरी दिल से पड़ने में मजा आएगा ! और वो दिल से इससे जुड़े रहेंगे !
सफ़र की दास्ताँ वही सुनाएं क्या,
जो गिर गया सो गिर गया, उठाएं क्या।
क़दम के फ़ासले पे ही नही बुझी,
लगी है आग दूर तक, बुझाऐं क्या।
सियाह रात माँगती है रोशनी,
जला है दिल, चराग़ को जलाऐं क्या।
लिखा है शेर इक नया तेरे लिए,
तू पास भी नहीं, तो गुनगुनाऐं क्या।
नहीं थी बात एक दिन की ये "कफ़स"
वो बारहा ख़फा हुए, मनाऐं क्या।
पहली बार जब मिले यार थे कच्चे
थे बड़े सच्चे जो हो गये पक्के
टीचर को देख साथ थे भागे
उनमे से कई बाद में यार हो गए पक्के
उतारे थे उन हरामियों के कच्छे
वो लवर को दिये छोटे से पर्चे
बेंचो पे कुंडियों के चर्चे
कैंटीन में कंजूसी के खर्चे
एक साथ जो बाइक पे बैठे
मिस वर्ल्ड भी मुड़ मुड़ के देखे
सब थे वेले पर सोने के सिक्के
एक पे आफत आयी तो खड़े हो गए दंगे
जो जिंदगी के पन्ने पलट के देखे
कुछ न मिला यारो की यारी के आगे
कैरियर के चक्कर में इधर उधर जो भागे
अनमोल हीरे बनकर रह गए बस खोटे सिक्के
कुछ भी कहो।
यारो के संग दिन थे बड़े अच्छे !
खुदसे खुदके जाने कितने राज छुपाने पड़ते है !
तन्हाई में तनहा ख़ुद को गीत सुनाने पड़ते है !!
आँसू अब आँखो में आकर कितना दर्द बहाते है !
बहते अश्कों की धारों से शब्द बनाने पड़ते है !!
टूट गया हो जिसकी ख़ातिर हमने अस्मा जोड़े थे !
फिर कितने इस दिलको झूंटे ख्वाब दिखाने पड़ते है !!
मर जाते है अक्सर कितने लोग मोहब्बत में यारो !
साँसो को जीवन से फिर बस फर्ज निभाने पड़ते है !!
जीना अक्सर बन जाती है सज़ा मोहब्बत की यारो !
मरने की दुनिया, से पहले यार ज़माने पड़ते है !!
आशा करता हूँ आप लोगो को LOVE SHAYARI हिंदी में उनकी IMAGES आप लोगो को पसंद आयी होगी! इसी तरह की और शायरी पढ़ने के लिए जुड़े रहिए !
ReplyDeleteThanks for share this
javed akhtar shayari in hindi