Monday 17 June 2019

Mohabbat shayari...by Nitika

Shayar ki Kalam se dil ke Arman...


Love Shayari In Hindi For Boyfriend



"मोहब्बत" भी होती हैं दिल भी टूटता है! पर फिर भी "इश्क़" करना और उसके बारे में "2 लाइन" कहना बस इसी बात की कोशिश की है!  Written by Nitika



1.तेरी यादों में रहता है ये दिल!
तेरी ही राह तकता है ये दिल!
तेरी हूं तुझमें ही खो जाऊंगी!
मेरी जिंदगी तेरे नाम कर जाऊंगी!

2.हमने देखा है लोगो को मुकरते हुए!

हमसे बेरुखी करते हुए!

रहना था जिनके दिल में,

हमने देखा है उनको नज़रे चुराते हुए!

अब तो बस वफ़ा का नाम ही रह गया,

हमने देखा है लोगो को बेदर्द बनते हुए!

मिट गई हस्ती मेरी,
फिर भी देखा है खुद को संवरते हुए!
हमने देखा है लोगो को मुकरते हुए!




YE BHI PDIYE

1.SAD HINDI SHAYARI

2.मोहब्बत भरी शायरी

No comments:

Post a Comment